एन. एच. 719को लेकर जनजागरण यात्रा चम्बल पुल से ग्वालियर पहुंची
भिंड नेशनल हाइवे को सिक्स लेन मे बदलने और गौ अभ्यारण बनबाने की माँग को लेकर संतों के नेतृत्व मे जनजागरण यात्रा गुरुवार सुबह चम्बल पुल से पूजन कर शुरू हुई. यह यात्रा पुल से बरही, फूप, भिंड, मेहगांव, गोहद, मलानपुर होते हुए ग्वालियर पहुंची. जहाँ रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस जनजागरण यात्रा मे लगभग 4-5सैकड़ा वाहन शामिल हुए. इस यात्रा का रास्ते मे जगह जगह स्वागत हुआ.