अयोध्या पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या राज करन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण व महिलाओं एंव बालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त चौधरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में थाना रूदौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 22/2025 धारा 115(2),352,351(3),109(1),3(5) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेश दूबे पुत्र राजनारायण दूबे नि0 ग्राम हलीमनगर थाना को0 रुदौली जपनद अयोध्या को मुश्काबाद हलीमनगर पुलिया के पास भेलसर टिकैतनगर रोड से आज दिनांक 27.03.2025 को समय 12.45 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 संजय मौर्य प्रभारी निरीक्षक को0रूदौली अयोध्या
2.उ0नि0 शंकरलाल चौकी प्रभारी सुजागंज को0रूदौली अयोध्या
3.का0अनुज यादव,को0रूदौली अयोध्या
4.का0आशीष यादव को0रूदौली अय़ोध्या