सतत शिक्षा एवं साक्षरता वाचनालय की राशि की सामग्री प्राप्त नहीं
राजकीय उच्च माध्यमिक राडावास में सतत शिक्षा एवं वाचनालय की राशि प्रतिमा ₹500 सत्र 2022- 23, सत्र 23- 24, की राशि की सामग्री प्राप्त नहीं होने के कारण से साक्षरता सतत शिक्षा वाचनालय का कार्य रुका हुआ है। इस संदर्भ में साक्षरता प्रभारी श्री दिनेश कुमार शर्मा ने कई बार प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार को निवेदन किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है परंतु सक्षम कार्रवाई नहीं होने से सतत शिक्षा एवं वाचनालय का कार्य रुका हुआ है। साक्षरता प्रभारी ने बताया इस कारण से साक्षरता का कार्य किया जाना संभव नहीं है।