नगर के सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर परिसर में मां राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ का हुआ समापन...
बोकारो, प्रतिनिधि। नगर के सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर परिसर में मां राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ के अवसर पर भक्ति रस की बयार बोकारो में बही. यज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ समाप्त हो गया. इस अवसर पर यज्ञशाला की परिक्रमा करने को लेकर सुबह 7 बजे से श्रद्धालुओं में होड़ मची रहीl महिला पुरुष श्रद्धालु यज्ञशाला की 21 बार से लेकर 108 बार परिक्रमा कर रहे थे. हवन कार्यक्रम के दौरान बनारस से आए आचार्य के मंत्र उच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था l जबकि बनारस से आए प्रवचन करता आचार्य श्रीधर ओझा देवी महिमा का गुणगान करते रहे थे. पूरा बोकारो का माहौल विगत दिनों में भक्तिमय हो चला था. पूरे जोश खरोश के साथ यज्ञ पंडितों के भक्तिमय सहयोग के साथ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया.सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज मीडिया नेटवर्क परिवार बोकारो झारखंड.