logo

मथुरा में चली पुलिस की तबादला एक्सप्रेस

*मथुरा ब्रेकिंग*

*मथुरा में चली पुलिस की तबादला एक्सप्रेस*

*पांच निरीक्षक प्रभारी व 13 उपनिरीक्षक का इधर से उधर हुआ तबादला*

*डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कई निरीक्षक थाना प्रभारियो को किया इधर से उधर*

*निरीक्षक अजय किशोर थाना प्रभारी जमुना पार बनाए गए*

*थाना प्रभारी जमुना पार छोटेलाल प्रभारी थाना साइबर बनाए गए*

*निरीक्षक जसवीर सिंह थाना प्रभारी मांट बनाए गए*

*निरीक्षक संजय कुमार त्यागी वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए*

*तेरह उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया कई उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बनाए गए*

*उप निरीक्षक विक्रांत तोमर चौकी प्रभारी कृष्णा नगर से चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे बनाए गए*

*महिला उप निरीक्षक रेशु रजौरा को थाना सदर बाजार से लोक शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया*

*उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह को चौकी प्रभारी कृष्णा नगर बनाया गया*

*एसआई कपिल कुमार को चौकी प्रभारी रमणरेती थाना वृंदावन को किया नियुक्त्*

*उप निरीक्षक रिंकेश शर्मा चौकी प्रभारी डीग गेट थाना गोविंद नगर बनाया गया*

0
0 views