logo

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
Written by : Anuj Kumar Sahu

एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिला-अनुज*, पुरंदर मिश्रा , मोतीलाल साहू और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ji उपस्थित थे
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रेलवे स्टेशन, रायपुर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस शुभ अवसर पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया और उन्हें सफल यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी।यात्रा के पहले चरण में प्रदेश के लगभग 780 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे है।धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने कहां की आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिला, जब माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना" के अंतर्गत पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के पावन दर्शन के लिए ले जा रही है, और इसके साथ ही अनेक भक्तों की आस्था और श्रद्धा की यात्रा का शुभारंभ हुआ।
यह योजना प्रदेशवासियों की धार्मिक आस्था को एक नया संबल देने और उनकी आस्थाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।

2
0 views