
वीरपुर क्षेत्र में गिट्टी के अवैध परिवार करने पर पांच डंपर जप्त किये।
👉वीरपुर क्षैत्र में गिट्टी के अवैध परिवहन करने पर 5 डम्पर जब्त किये।
*वीरपुर पुलिस थाना के अभिरक्षा में सौपा गया*
✍️श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर सतत् रूप से कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में माइनिंग विभाग द्वारा गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 5 डंपरों को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। वीरपुर क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही में खनिज अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह परमार तथा माइनिंग इस्पेक्टर श्री अभिषेक पटले शामिल रहें।
माईनिंग अधिकारी श्री परमार ने बताया कि गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4814 के वाहन चालक हाकिम धाकड कैलारस, डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 6670 के वाहन चालक दिलीप यादव मोहनपुर ग्वालियर, डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 5314 के वाहन चालक संजू बघेल मोहना, डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 6114 के वाहन चालक इस्माइल खान ग्वालियर एवं डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4786 के वाहन चालक देवेन्द्र गुर्जर धंदेला मुरैना से रॉयल्टी एवं अन्य दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई। कोई वैद्य दस्तावेज नही मिलने पर सभी डम्परों को वीरपुर थाने की पुलिस अभिरक्षा में सौपा गया है।