logo

कानपुर - आगामी त्यौहार रामनवमी के दृष्टिगत आज पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने आज थाना क्षेत्र रावतपुर स्थित रामलला मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।


कानपुर नगर आगामी त्यौहार रामनवमी के दृष्टिगत आज पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने आज थाना क्षेत्र रावतपुर स्थित रामलला मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर श्री अभिषेक कुमार शुक्ला एवं थाना रावतपुर प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया एवं रामनवमी के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता

13
2733 views