
Udham Singh Nagar News: महिला से दस लाख रुपये हड़पने के मामले में केस दर्ज करने के आदेश
काशीपुर। रिटायर्ड शिक्षिका से जमीन का सौदा कर दस लाख रुपये हड़पने और मारपीट के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की अदालत ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मोहल्ला पुराना आवास विकास निवासी सुमन पाल ने अधिवक्ता के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें कहा कि उसने अपने पड़ोसी भगवती देवी व राजेश कुमार से 4.50 एकड़ जमीन का 65 लाख रुपये में सौदा किया था। इसका 10 लाख रुपये बयाना दिया। जब उसने आरोपियों से बैनामा कराने के लिए कहा तो वो टालमटोल करने लगे। बाद में पता चला कि आरोपियों ने जमीन का बैनामा चंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति के नाम कर दिया है। इस पर उसने तहसीलदार के न्यायालय में दाखिल खारिज पर आपत्ति लगा दी। 24 मई 2024 को वह अपने पति के साथ तारीख पर तहसील आई थी। वहां आरोपियों के साथ तीन अन्य व्यक्तियों ने मारपीट की। कहा कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उससे 10 लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय ने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। What's appgroup https://chat.whatsapp.com/IPEfZZZFiYHEMYiGnumhC8