मुख्य सचिव की अमृत 2.0 की बैठक
*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की बैठक, 14वीं एसएचपीएससी की बैठक संपन्न हुई, 452.51 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाएं अनुमोदित, 14वीं स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, करणी सेना पर अखिलेश यादव ने बोला हमला, ‘ये हाथरस जैसे जघन्य कांड के आरोपियों के समर्थक’, ये किसी भी संगठन या सेना में नहीं हो सकते- अखिलेश, ‘ये असामाजिक तत्व इनका खुले में घूमना गंभीर विषय’, ऐसे लोगों से उनका अपना समाज बदनाम होता है- अखिलेश, समाज ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले करे - अखिलेश, ऐसे लोगों को किसी भी तरह की पनाह न दें - अखिलेश
➡लखनऊ-रोडवेज की सभी बसों में अब SBI लगाएगा फास्टैग, परिवहन निगम और एसबीआई के बीच हुआ करार , फास्टैग लगाने को लेकर के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए
➡लखनऊ -अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, पश्चिम जोन के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने फ्लैग मार्च किया, एडीसीपी, एसीपी और सभी थाना प्रभारी रहे मौजूद, ड्रोन कैमरों से संवेदनशील इलाकों की भी निगरानी
➡लखनऊ-कृषि विभाग के बाबू के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग, किसान संगठनों ने मंत्री सूर्य प्रताप शाही को दिया पत्र, शाहजहांपुर में बाबू पंकज सिंह ने अकूत संपत्ति कमाई, 20 साल से शाहजहांपुर में तैनात है बाबू पंकज सिंह, जिला कृषि अधिकारी के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार, पंकज के परिवार ने खुद की फर्टिलाइजर कंपनी बनाई है, परिवार का प्रोडक्ट न बेचने पर छापा डलवाता है, थोक,फुटकर दुकानों के लाइसेंस रद्द कराने की धमकी देता है, राजनीतिक संरक्षण में पंकज पर कार्रवाई नहीं होती
➡लखनऊ-वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर एक दिवसीय कार्यशाला, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार रहे मौजूद, योजना विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कराया गया
➡लखनऊ-गबन मामले में 2 दोषियों को 2-2 साल की सजा, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लखनऊ ने सुनाई सजा, ITI नैनी के तत्कालीन चीफ मैनेजर लव निगम दोषी, लव निगम और एसएएच जाफरी को सुनाई सजा, दोषियों पर 16-16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, 17 फरवरी 1998 को सीबीआई ने लिखा था केस, फर्जी बिल से 5.25 लाख रुपए के गबन का मामला
➡लखनऊ-काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर को सजा, दोषी मैनेजर को CBI कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, चंदौली तैनाती के समय 5 हजार की रिश्वत ली थी, तत्कालीन ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार राम को सजा सुनाई, 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में सुनाई गई सजा, 16 अगस्त 2016 को सीबीआई ने दर्ज किया था मामला
➡अम्बेडकरनगर-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान , सैय्यद सालार मसूद गाजी को राजा सुहेलदेव ने मारा था-राजभर , गाजी बहुत पाजी था सुहेलदेव से पंगा ले लिया था- राजभर , मेला राजा सुहेलदेव का लगना चाहिए - ओपी राजभर , मेला डॉ अम्बेडकर जी का लगना चाहिए - ओपी राजभर , मेला गौतम बुद्ध, पंडित दीन दयाल का लगना चाहिए- राजभर , देश के महापुरुषों के नाम पर मेला लगना चाहिए- ओपी राजभर , हम राजभर सुहेलदेव जी का मेला लगाने जा रहें हैं -ओपी राजभर
➡गाजीपुर-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, योगी सरकार के 8 साल जनता ने स्वीकारा है-राजभर, विपक्ष के लोग नफरत फैलाते हैं- ओमप्रकाश राजभर, हम भाईचारा और अमन के साथ काम करते हैं-राजभर, सरकारी योजनाएं घर-घर पहुंच रही- ओमप्रकाश राजभर
➡उन्नाव -किसान महापंचायत में शामिल हुए राकेश टिकैत, औरंगजेब आक्रांता था, उसकी कब्र यहां है ही क्यों- टिकैत, ‘गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को उसने मारा वो यहां क्यों है’, उसकी कब्र बीजेपी मुख्यालय पर ले आओ- राकेश टिकैत, फिर दिखाते रहिए उसकी कब्र - राकेश टिकैत, मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं- टिकैत
➡मऊ -यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, सरकार की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे मंत्री एके शर्मा, सभी जगहों पर लगातार पहुंच रही बिजली- एके शर्मा, यूपी विकास के राम राज्य के लिए जाना जाता है-एके शर्मा
➡कन्नौज -मंत्री असीम अरुण ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, कलेक्ट्रेट सभागार में बताये 8 साल में हुए सरकार के काम, अखिलेश यादव के गौशाला की दुर्गंध वाले बयान पर बोले, गौवंशों को संरक्षण दे योगी जी ने किया मानवीय कार्य-असीम, हम गौशाला, इत्रशाला को साथ लेकर चलने वाले- असीम अरुण ,समाजवादी पार्टी की सोच बहुत छोटी- असीम अरुण
➡चित्रकूट -यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल पहुंचे चित्रकूट, जनप्रतिनिधियों के साथ कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, मंत्री आशीष पटेल ने छात्र-छात्राओं टैबलेट बांटे
➡बिजनौर-वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, गुलदार के हो रहे हमलों से ग्रामीण परेशान थे, नगीना देहात के गांव ब्रह्मांडवाला के पिंजरे में गुलदार कैद
➡सोनभद्र-अस्पताल में रील बनाने का वीडियो वायरल, डॉक्टरी पेशे को बदनाम करने का युवक पर आरोप, मामले में जांच कर की जाएगी कार्रवाई- सीएमओ
➡वाराणसी -जिला मुख्यालय पर सपा का प्रदर्शन, सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, MLC आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सपा का प्रदर्शन, DM के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन , करणी सेना पर कारवाई की मांग की गई, पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है-आशुतोष सिन्हा
➡आगरा-रामजी लाल सुमन के घर पहुंचे थे शिवपाल यादव, शिवपाल रामजी लाल सुमन के परिजनों से मिले, हम लोग झुकेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे- शिवपाल यादव, करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के घर हमला किया था, ये गुंडई हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे - शिवपाल यादव, BJP के लोग दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक विरोधी- शिवपाल
➡फर्रुखाबाद -थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्य पर आरोप, मोनू शाक्य पर पीड़ितों की फरियाद नहीं सुनने का आरोप, मेड़ काटने पर ग्रामीण ने दबंग को रोका, दबंग ने ग्रामीण के साथ धारदार हथियार से किया हमला , दबंग की मारपीट से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल , 4 दिन पूर्व दबंग के खिलाफ थाने में दी थी तहरीर , थाना अध्यक्ष ने पीड़ित का नहीं कराया मेडिकल न की कार्रवाई , पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर 4 दिन बाद कराया मेडिकल , थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजहा का मामला
➡देहरादून-राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, नर्सिंग अधिकारियों को CM धामी ने नियुक्ति पत्र बांटा, नवनिर्मित प्रेक्षागृह का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, आला अफसर रहे मौजूद, 1295 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया, स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रहीं बेहतर- सीएम धामी , मरीजों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए - सीएम धामी
➡फतेहपुर -आंगनबाड़ी भर्तियों में भ्रष्टाचार का ऑडियो वायरल , मुख्य सेविका विमला शर्मा ने ढेड़ लाख रुपए की मांग की, हंसवा ब्लॉक में मुख्य सेविका के पद पर तैनात है विमला शर्मा, बाल विकास परियोजना के पद पर तैनात है विमला शर्मा, भर्ती के लिए सभी अधिकारियों के नाम से मांग रही रिश्वत, जिले में करीब, 350 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चल रही भर्ती, शासन ने वायरल ऑडियो का लिया संज्ञान, मामले में बिठाई जांच, जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर कार्यालय का मामला
➡प्रयागराज-एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट केपी ट्रस्ट की रिकाउंटिंग कल, वर्तमान कार्यकारिणी ने रिकाउंटिंग का किया विरोध, नियम विरुद्ध मतगणना कराने का लगाया है आरोप, रिकाउंटिंग के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी, डेढ़ साल से चुनाव के बाद केपी ट्रस्ट में छिड़ा है विवाद
➡मुरादाबाद-ब्लॉक प्रमुख और पूर्व विधायक में मारपीट, चले लात घूंसे, राजपाल सिंह और राजेश कुमार सिंह में जमकर मारपीट, छजलैट ब्लॉक में मीटिंग के दौरान हुआ था दोनों में विवाद, एसडीएम और सीओ कांठ ने दोनों में बीच बचाव किया, दोनों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया था