logo

सोनभद्र उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रचलित कर किया गया। इस समारोह में जिले के शैक्षिक सत्र 2024-25 के समस्त सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि श्रीमती रचना तिवारी कवियित्री उपस्थित थीं। सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर साल और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान कई शिक्षक इस पल को महसूस कर भावुक हो गये और अपनी यादें सबके साथ साझा की। कार्यक्रम में जनपद के तीनों एसआरजी संजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार और विद्यासागर उपस्थित रहे। संचालन पूजा पांडे और कोमल साहू ने किया। संघ की जिला अध्यक्ष कौशर जहां सिद्दीकी, गायत्री त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कुंजलत त्रिपाठी महामंत्री ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

49
1041 views