logo

इकरामुल हक की इफ्तार पार्टी में जुटे हजारों लोग, नेताओं ने की शिरकत

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बंदरझूला में जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। इस इफ्तार पार्टी में क्षेत्रीय नेताओं और सियासी हस्तियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
इफ्तार पार्टी में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इफ्तार के दौरान इलाके के लोगों ने इकरामुल हक के इस आयोजन की सराहना की। आयोजन को लेकर उत्साह और आभार का माहौल देखा गया, और इसने क्षेत्र में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
मुखिया इकरामुल हक ने इस इफ्तार पार्टी के आयोजन से समाज में सामूहिकता और सौहार्द्र को बढ़ावा देने की बात की और सभी को रमजान के इस पाक महीने की शुभकामनाएं दीं।

0
99 views