logo

प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

सवाई माधोपुर, सरकार की बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन, लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य सरकार के विकास कार्याे की समीक्षा के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरूवार को सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण बजट घोषणाओं को प्राथमिकता पर लेते हुए उन्हें पूर्ण करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की तय समयावधि में धरातल पर उतरने से ही आमजन को लाभ मिल सकता है।
उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की क्रियान्विति व वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि उनके विभागों की बजट घोषणाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए काम में तेजी लाए और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। सवाई माधोपुर में 400 केवी जीएसएस, गंगापुर सिटी चूली में 33/11 केवी जीएसएस, गंगापुरसिटी में रोड़वेज बस स्टेण्ड, खेल स्टेडियम, महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास, कृषि महाविद्यालय, खण्डार में रामेश्वर घाट त्रिवेणी संगम का विकास, हेरिटेज ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खण्डार किले का विकास, हम्मीर सर्किल से गणेशधाम सर्किल तक सड़क का उन्नयन, रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेण गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं, ग्रामीण ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भूरी पहाड़ी के विकास आदि बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि चिन्हिकरण, भूमि आवंटन की आवश्यकता, प्रशासनिक एवं विŸाीय स्वीकृति, कार्यादेश व कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर घोषणाओं की समीक्षा करते हुए धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अकृषि ऋणों की वसूली के लिए अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाए तथा अवधिपार ऋणों की वसूली के लिए ऋणी सदस्यों को नोटिस देने के साथ ही समझाइस की जाए। उन्होंने अप्रैल से शुरू होने जा रही चना-सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर राजफैड अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डी सचिव दिलीप मीणा को किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तथा उन्हें घर के निकट ही अपनी उपज बेचान की सुविधा मिल सके इसके लिए बारदाने की समुचित व्यवस्था रखने, भण्डारण सुविधा का ध्यान रखने एवं बायोमीट्रिक व्यवस्था शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए।
पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता: - उन्होंने गर्मी ऋतु को ध्यान में रखते हुए जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रबंधन को बेहतर करके लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें एवं इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने हिदायत दी कि पानी - बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बैठक में मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 15 अप्रैल तक कंटीजेन्सी प्लान के तहत जो भी कार्यवाही कर नलकूप या हैण्डपम्प खोदने एवं सही करवाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अभियन्ताओं को गर्मियों में टीम भावना से कार्य कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित हो:- उन्होंने सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग अन्तर्गत विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सड़क की रिपेयरिंग करते समय क्वालिटी का खास ध्यान रखा जाए।
अधिकारी नियमित रूप से करें फील्ड विजिट:- उन्होंने कहा कि सभी राजकीय संस्थानों में समय-समय पर निरीक्षण की दृष्टि से अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर के अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट के लिए जाएं और संस्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाएं, ताकि आमजन को मिल रही सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उपवन संरक्षक रामानंद भाकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा, सहित जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति गंगापुर सिटी शिवरतन अग्रवाल, पूर्व उपसभापति राजेश गोयल, संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2
741 views