logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में भौतिक सुविधाओं के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए का चैक सौंपा*

सवाई माधोपुर, 27 मार्च। जिला कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा जिले में संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में विद्यार्थियों हेतु आवश्यक भौतिक सुविधाओं के विकास के लिए प्रधानाचार्य अनीता मीणा ने जन सहयोग एवं भामाशाहों से प्राप्त 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि का चौक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत जमा करवाने हेत सुपुर्द किया।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि विद्यालय से प्राप्त 1 लाख 50 हजार की राशि में राज्य सरकार से अंशदान के रूप में प्राप्त 60 प्रतिशत राशि 2 लाख 25 हजार रुपए सहित प्राप्त कुल राशि 3 लाख 75 हजार रुपए से विद्यालय में प्रवेश द्वार निर्माण, विद्यालय सौंदर्यकरण तथा विभिन्न मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।
जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास हेतु शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्राप्त राशि के माध्यम से प्राप्त राशि एवं मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना से प्राप्त अंशदान से जिले के विद्यालयों में भौतिक विकास कार्य करवाए जा रहे है जिससे राजकीय विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही है। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी समग्र शिक्षा भगवान माली इत्यादि उपस्थित रहे।

102
7841 views