logo

तीर्थयात्रियों को भाटापारा नपा अध्यक्ष ने फूलमाला पहनाकर की विदाई.....

*तीर्थयात्रियों को नपा अध्यक्ष ने फूल-माला पहनाकर की विदाई*

*मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना का शुभारंभ*

*जिले से 271 श्रद्धालु रवाना*

*भाटापारा, 27 मार्च 2025/* छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना की शुरुआत कर दी है। योजना के शुभारंभ के साथ ही बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से 271 श्रद्धालुओं का दल भाटापारा रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम-तिरुपति-मदुरै के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने तीर्थयात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को फूलमाला पहनाकर विदाई दी। श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं को सफल, सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार रहते मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना शुरू की गई थी, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालुओं ने लिया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था। अब एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना की शुरुआत की गई है। इसका शुभारंभ गुरुवार 27 मार्च को मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया। इस कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से भी 271 यात्रियों का दल तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ। इसमें भाटापारा शहर, दतरेंगी, मोपका, गुड़ाघाट, मल्दी, मोपर, गुडेलिया के 60 श्रद्धालु श्रद्धालु भी सम्मिलित हैं। यह श्रद्धालु प्रथम चरण में रामेश्वरम-तिरुपति-मदुरै की यात्रा पर जा रहे हैं। तीर्थयात्रा पर रवाना होने से पूर्व भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने फूल-माला भेंट करते हुए भव्य विदाई दी। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री संकेत अग्रवाल, मल्दी सरपंच श्री भारती वर्मा, मोपका सरपंच श्री चेतन वर्मा, श्री बृजेश निषाद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर एक अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगी। हम सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं।*
-अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष, नपा भाटापारा

202
3446 views