पुरुष आयोग की मांग को लेकर बढ़ते कदम
आज के दौर मे महिलाये कर रही है क़ानून का दुरूपयोग जिसतरह महिला आयोग के लिये क़ानून बनाये गये है उसी तरह पुरुष आयोग की भी मांग की जा रही है ताकि पारिवारिक मामलो के अपराध को कम किया जा सके ताकि परिवार मे शांति बनी रहे आजकल की जवान पीढ़ी शादी के नाम से डर रही है पुरुष आयोग होने से जांच के निर्देश मिलने से पुरुषो पर हो रहे अत्याचार कम होने की संभावना रहेगी