थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा 01 मादक पदार्थ तस्कर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 16 किलो 700 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन बरामद-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.3.2025 को अभियुक्त अनूप मिश्रा पुत्र गोपाल चन्द्र मिश्रा निवासी सोनपार थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 किलो 700 ग्राम अवैध पोस्ता, घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन UP 32 LH 1358 व 2100/- रूपये बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 8/15/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।