
दिगंबर जैन समाज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अरुण छाबड़ा का किया सम्मान.....
दिगम्बर जैन समाज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले छाबड़ा का किया सम्मान
भाटापारा- गौरव का पल छत्तीसगढ़ भगवान आदिनाथ सकल दिगम्बर जैन समाज श्री चिन्मय सागर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन मंगल भवन में किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाटापारा नगर के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अरुण छाबड़ा बंटी को सेवा संस्थान के श्रीप्रकाश मोदी सुमन लता मोदी एवं मुख्य अतिथि श्री शिवरतन शर्मा जी बलौदा बाजार नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता जी। नायाब तहसील दार श्री अभिषेक अग्रवाल जी श्री आनंद यादव आशीष जयसवाल जी एवं उनके समाजिक संगठन द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ जैन समाज के प्रति निधि गण उपस्थित थे। विदित हो कि श्री छाबड़ा के द्वारा मानव सेवा समाजसेवा कर मानद उपाधि डाक्ट्रेट प्राप्त कर अपने पिता की पूण्य स्मृति मे शव वाहन (स्वर्ग रथ) की नि. शुल्क सेवा से 4000 से अधिक लोगों लोगों की सहायता कर योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई है उनके द्वारा भाटापारा में 2196 मीटर लंबा तिरंगा फहराया कर छत्तीसगढ़ का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाटापारा का नाम अंकित करवाया उन्हें 400 से अधिक संस्था द्वारा सम्मानित किया जा चुका है अरुण बंटी छाबड़ा को सम्मान प्राप्त होने पर सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।