
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ईमलीटोला ग्राम निघोरी की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
डिंडौरी
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कोविकासखंड अमरपुर के ग्राम निघोरी इमलीटोला की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव में ग्रामीणों से चर्चा की, चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष मांगें रखी। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री पीएचई को तीन दिवस के अंदर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध न होने पर सूचित करें, जिससे संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निघोरी से इमली टोला के आम रास्ता पर सीसी रोड निर्माण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत में संचालित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री सुंदरलाल यादव डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री दीपसिंह आर्मो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर, कृषि उप संचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।