logo

शहीद मेजर नटवर सिंह जी मुरलिया का 23 वां बलिदान दिवस मनाया #पढ़े @चुण्डावत श्याम सिंह की खबर

मेजर नटवर सिंह जी मुरलिया का 23 वा बलिदान दिवस मनाया
चित्तौड़गढ़ की वीर प्रसूता भूमि मुरलिया के सहित मेजर नटवर सिंह जी का तेईसवाँ बलिदान दिवस के श्रद्धांजलि समारोह में क्षत्रिय युवा संघ सदस्यों के कर कमलों द्वारा शांति यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शांति यज्ञ के पश्चात कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से पधारे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ निकटस्थ ग्रामों के ग्रामवासियों एवं ग्राम के विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण व वह राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
मेजर नटवर सिंह जी के परिवार के उनके अग्रज भाई शक्तिसिंह ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात पधारे हुए सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की । शहीद मेजर नटवर सिंह के भ्राता लक्ष्मण सिंह ने समारोह में उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया । कार्यक्रम के किरदार जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला के बताया कि ऐसे व्यक्तित्व से समाज के लोगों को प्रेरणा व सीख मिलती हैं ।साथ ही राष्ट्र व सनातन संस्कृति की रक्षा निहितार्थ हमें देश सेवार्थ सेना के कार्यक्षेत्र को अपनाना चाहिए गंगरार तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत नेअपने उद्बोधन में कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में जीवन की शहादत व उत्सर्ग देश व समाज के रक्षार्थ अति महत्वपूर्ण है ।कार्यक्रम में उपस्थित शहीद राजेन्द्र सिंह गंठेडी के पिता मदन सिंह राव का सम्मान किया गया
कृषि उपनिदेशक जोगेंद्र सिंह छोटाखेडा ने कहा कि शहीद मेजर नटवर सिंह के परिवार के उनके पुत्र ने भी सैनिक जीवन को अपनाकर लेफ्टिनेंट कर्नल के पद रह कर देश की सेवा व पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के कृतसंकल्प है
पूर्व जिला खेल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह भाटी,जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत,पूर्व संयुक्त मंत्री कान सिंह सुवावा,प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के चावण्ड सिंह चुण्डावत,शिव सिंह झालरा,दुर्गा सिंह चौगावडी, लाल सिंह अमराणा,क्षत्रिय युवक संघ के दिलीप सिंह ,लोकेंद्र सिंह रूद ,लक्ष्मण सिंह भाटिया का खेड़ा ,अजयपाल सिंह,चरपोटिया सूर्यपाल सिह बैजनाथिया आदि उपस्थित थे ।संचालन चावण्ड सिंह दांतडा ने किया।

70
7780 views