logo

हत्या का शक सिकंदरा में पेड़ पर लटका मिला दौसा के युवक का शव

धर्मवीर मीना पत्रकार
---------
बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित सिकंदरा गांव में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यहां बांध की पाल पर एक पेड़ से 18 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों को आशंका है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसे सुसाइड का रूप दिया गया है।

एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के गांव इंडावा निवासी दीपक (18) पुत्र राम सिंह मीणा के रूप में हुई है। युवक के बारे में जयपुर के एक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। जयपुर पुलिस के जरिए उसके परिजनों को सूचना भिजवाई गई है। मामले में अग्रिम कार्रवाई अब जयपुर पुलिस ही करेगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुर्जर ने बताया-सुबह खेतों में फसल काटने पहुंचे किसानों ने पेड़ से शव लटका देखा। सूचना एडिशनल एसपी

हरिराम कुमावत, एसएचओ बाबूलाल गुर्जर, एसआई राकेश शर्मा और सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पेड़ से उतारकर बयाना उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

घटनास्थल से मिले साक्ष्य सुसाइड की संभावना को कमजोर करते हैं। मृतक के पास से एक बैग मिला है। इसमें बिना सिम का कीपैड मोबाइल था। पेड़ के पास चप्पलें भी मिली हैं। फांसी का फंदा कपड़े से बनाया गया था। मामला संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस ने लापरवाही करते हुए मौके पर ना तो डॉग स्क्वायड और ना ही एफएसएल या एमओबी टीम बुलवाई

22
673 views