मानस शक्ति केन्द्र सेमरा (बी) कार्यकारिणी की बैठक कल
कुरूद। मानस शक्ति केन्द्र सेमरा (बी) के कार्यकारिणी की बैठक कल दिनांक 27 मार्च, दिन गुरुवार को समय शाम 5:00 बजे साहू भवन सेमरा बी में आहूत किया गया है। जिसमें समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति की अपील की गई है।
बैठक में आगामी माह मनाएं जाने वाली हनुमान जन्मोत्सव के संबंध में चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी रामनारायण साहू ने दी।