logo

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ओबीसी संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, ट्रिपल टेस्ट की खामियों से कराया अवगत।

(दुमका, झारखंड)पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव और नंदकिशोर मेहता को परिसदन भवन में गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया। झारखण्ड राज्य में नौकरी एवं शिक्षा में समुचित आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट में खामी पर चर्चा भी किया गया।
मोर्चा के अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही दुमका सहित सात जिलों लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदंगा, खुटी, पश्चिम सिंहभूम में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य कर दिया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ट्रिपल टेस्ट में सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है। प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मोर्चा की प्रमुख मांग झारखण्ड में जातिगत जनगणना करा कर अविलंब पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने। पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में तत्काल दुमका और झारखण्ड में पिछड़ा वर्ग को 36% आरक्षण देने। ज्ञात हो कि दुमका जिला में पिछड़ो का वर्तमान आरक्षण शून्य है। ट्रिपल टेस्ट करा कर ही नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने। दुमका जिला में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय और कॉलेजों में छात्रावास का निर्माण करने।पंचायत को इकाई मानकर अनुसूचित क्षेत्रों का निर्धारण करते हुए सभी एकल पदों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि पिछड़ी जातियों को भी मुखिया, प्रमुख एवं जिला परिषद का अध्यक्ष बनने का मौका मिले। प्रत्येक पंचायतों में हाई स्कूल और प्रखंडों में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाय।
प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल, प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, महासचिव रंजीत जायसवाल, कोषाध्यक्ष अजीत मांझी, बुद्धिजीवी मंच के शिवनारायण दर्बे, बिहारी यादव शामिल थे।

119
7949 views