logo

प्रियागी भारद्वाज ने जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होनेपर काशीपुर का नाम रोशन किया


काशीपुर

काशीपुर स्थित रूट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली प्रियागी भारद्वाज पुत्री प्रशांत भारद्वाज निवासी मौहल्ला पटेल नगर निरंकारी भवन के पास की रहने वाली छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 मे चयन होने पर खुशी की लहर देखी जा रही है।आपको बता दें कि प्रियागी भारद्वाज के पिता राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में प्रधानाचार्य के पद पर मौजूद हैऔर मां विप्रा राजकीय जुनियर हाईस्कूल में अध्यापिका के पद पर उत्पन्न है बेटी के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पर भारी मात्रा में बंधाई एवं शुभकामनाएं प्राप्त हो

8
1001 views