logo

योगी सरकार का 8 वर्ष पूर्ण होने पर बृजमनगंज ब्लाक मे सुशासन मेले का आयोजन




जनपद महराजगंज स्थित बृजमनगंज ब्लाक पर उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल को सुशासन मेले के रुप में मनाया गया।मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने किया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर बृजमनगंज ब्लाक में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का आयोजन किया गया। बजरंग बहादुर सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लगाई गईं स्टॉलों का निरीक्षण कर उपलब्धियों की सराहना की। इस बीच विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित भी किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। भयमुक्त माहौल से नए-नए उद्योग लग रहे हैं। जिससे औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन किए हैं। आयुष्मान कार्ड हो या निशुल्क राशन वितरण। हर पात्र तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है।गरीब बेटियों की शादी के लिए सामुहिक विवाह में लाभार्थी को मिलने वाला राशि 51 हजार से एक लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है हर गरीब परिवार जिनके पास छत नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है।शौचालय से लेकर बिजली, पानी, सड़क प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव मे हर ब्यक्ति तक पहुचाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख उदयराज, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,सच्चिदानन्द शुक्ला(बीडीओ),गुलाब पाठक (एडीओ पंचायत),अमरेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार गुप्ता(प्रभारी चिकित्साधिकारी), बीसीपीएम विनोद कुमार,बीपीएम गणेश सिंह,बीसी मनोज वर्मा, बीसी प्रदीप मणि त्रिपाठी ,आपरेटर द्वारिका प्रसाद सभासद जेपी गौड,सभासद रवि यादव, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, चंदू सिंह, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया झीनक चौधरी, झीनक विश्वकर्मा,प्रदीप मणि,काजू कन्नौजिया सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

423
8580 views