अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी की कमेटी ने पीर भ्याणु का सफल आयोजन के लिए लिया आशीर्वाद ।।
ऋतिक शर्मा (भराड़ी)
2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक उपतहसील भराड़ी में आयोजित होने वाले अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में 4 अप्रैल को होने वाले दंगल के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी पीर भ्याणु मंदिर पहुंचे।मेला कमेटी सचिव की अध्यक्षता में मेला कमेटी सदस्यों ने वहां पूजा अर्चना की साथ ही मेले में आयोजित होने वाले छिंज के सफल आयोजन के लिए वहां से दंगल की मिट्टी भी लेकर आये।इस अवसर पर डॉ जगदीश चन्द्र ने कहा कि दंगल की आस्था पीर भ्याणु से जुड़ी है अतः इस उपलक्ष्य पर मेला कमेटी वहां गयी और सफल आयोजन की कामना की ।इस अवसर पर मेला कमेटी से डॉ राजकुमार, हेमराज ठाकुर, अजय शर्मा व सोहन लाल पीर भ्यांणु मंदिर गए।