Agra News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करनी सेना ने किया प्रदर्शन...
पिछले कई दिनों से देश के महान योद्धा व क्षत्रिय शिरोमणि राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में की गई टिप्पणी से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था। क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश था। बुधवार को करणी सेना ने आगरा में बुलडोजर के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन किया। तोड़फोड़ और पथराव की घटना हो गई। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। वहां तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज कर दिया। कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिसके लाठीचार्ज से भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले के लोगों को पकड़ लिया। करणी सेना के अधिकारियों का आरोप है कि राज्यसभा सांसद के घर की छत एवं आसपास से करणी सेना के लोगों पर पथराव किया गया था।करणी सेना ने आगरा में बुधवार को सड़कों पर पहले बुलडोजर प्रदर्शन किया। इसके बाद एमजी रोड स्थित अपार्टमेंट में सपा के राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल ने भरकस प्रयास किये। उन्हें समझाने का प्रयास किया। वहां पथराव और कुर्सियां फिकने लगीं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल ने प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज से वहां प्रदर्शन करने वाले लोग इधर-उधर होने लगे। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हो गए हैं।आगरा में करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। उसमें उनका कहा था कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ ओछी बात कही है। हमारे महापुरुष और पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है। सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखना है। इस बार हम माफ नहीं करेंगे। अगर माफी मांगनी है तो रुपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ेगी। राजपूत और क्षत्रिय समाज एकजुट होकर दिखा दे कि कोई भी हमारे महापुरुषों के लिए कुछ बोलने से पहले सोचे।सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला किए जाने को लेकर सपाइयों में आक्रोश है। सपा कार्यकर्ता आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना हरिपर्वत पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रामजीलाल सुमन के बेटे रणजीत सुमन भी मौजूद रहे। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजीलाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।