logo

उन्नत कृषक आयुष पटेल ने महिलाओं के समूह को दिया गेंदा फूल की खेती का प्रशिक्षण : महिलाएं हुई लाभान्वित


भिलाई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत गेंदा फूल की खेती एवं संवर्धन, संरक्षण के लिए एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम झलमला स्थित उद्यान में आयोजित किया गया। इसका आयोजन विकास खण्ड मिशन परियोजना प्रबंधन कांकेर इकाई द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में उद्यान बालोद, झलमला, धमतरी एवं कांकेर की महिलाओं ने भाग लिया। उन्नत कृषक आयुष पटेल ने महिलाओं के समूह को गेंदा फूल की खेती, उत्पादन एवं इसकी मार्केटिंग के संबंध में व्यावहारिक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। महिलाओं ने गेंदा फूल के उत्पादन की प्रक्रिया को बारीकी से समझा और प्रश्न पूछा। उनके प्रश्नों का विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया।
उल्लेखनीय है कि आयुष पटेल झलमला, बालोद स्थित अपने पटेल एग्रो फार्म हाउस में गेंदा फूल की उन्नत खेती करते हैं। वे छत्तीसगढ़ पटेल मरार महासंघ के प्रमुख सलाहकार एवं छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश संयोजक ब्रह्म देव पटेल के छोटे सुपुत्र हैं।
आयुष पटेल की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, उपाध्यक्ष गण संतकुमार केसकर, घनश्याम कुमार देवांगन, अनुरूप साहू , मीडिया प्रभारी डॉ डीपी देशमुख, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शुभ्र कांत ताम्रकार सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने कहा कि ऐसे आयोजन से बेरोजगारी दूर होगी और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। ऐसे कार्यक्रम सभी ग्रामों में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

6
428 views