logo

विश्व रंगमंच दिवस पर संस्कार भारती मेरठ व उप्टा ने किया समारोह


मेरठ - विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी हास्य नाटक दूसरी शादी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रो० बी०एस० यादव प्राचार्य देवनागरी महाविद्यालय मेरठ की अध्यक्षता में महाविद्यालय के शंकर आडिटोरियम में किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्वलन संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार प्रान्तीय बौद्धिक शिक्षक प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा
नाट्य कला धर्म के परिपालन के लिए प्रतिबद्ध है।यह व्यवसाय नहीं समाज प्रबोधन का महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान है । कलाओं में समन्वय साहित्य कला संगीत वास्तु रंग तथा प्रकृति का मूल स्रोत भी नाट्य कला में निहित है । नाट्य यह जीवन का विशुद्ध
प्रतिबिम्ब है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति अवनि
आराध्या तेजस्विनी अनुप्रिया दिशा आशीष बालिकाओं द्वारा दीं गयी ।
सुप्रसिद्ध प्रहसन लेखक चिंरजित
द्वारा लिखित प्रहसन विज्ञापन के परिमार्जित स्वरूप को भारत भूषण शर्मा द्वारा निर्देशित हास्य नाटक 'दूसरी शादी ' के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
नाटक विश्व रंगमंच दिवस के उद्घोष २०२५ ' रंगमंच और शांति की संस्कृति ' के परिप्रेक्ष्य में मंचन ।
कलाकारों के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया । नाटक में मदन मोहन ( अनिल शर्मा ) अपने मालिक के कटू व्यवहार और कम वेतन के कारण दूसरी नौकरी के लिए विज्ञापन देता है।
पत्रिका वालों की ग़लती से विज्ञापन नम्बरों में गड़बड़ी हो जाती है जिसकी वजह से मदन मोहन की पत्नी दुर्गा (
सीमा समर ) सोचती कि उसके शक और झगड़ा करने की वजह से वह दूसरी शादी कर रहे हैं ।इस सब में दुर्गा का भाई विशाल
(सागर शर्मा) पोस्ट मैन (उज्जवल सिंह ) पंडित जी (वंशीधर चतुर्वेदी) पत्रिका मैनेजर (सक्षम वत्स) आदि कीentry से नाटक में रोचकता बनी रहीं। नाटक में मेकअप विनोद कुमार बैचेन ध्वनि एवं प्रकाश संभव सेट तथा प्रोपर्टी बी बी शर्मा मंच नियंत्रक सुरेन्द्र शर्मा रहे नाटक ने अंत तक दर्शकों को बांधे रखा ।
मुख्य अतिथि विवेक रस्तोगी महानगर अध्यक्ष भा०ज०पा० नेअपने सम्बोधन में कहा कि
नाटक का मंचन भारतीयता से ओतप्रोत एवं संस्कारक्षम होने चाहिए । संस्कार भारती भारतीय ललित कलाओं के अनुरुप कार्यक्रमो का आयोजन कर श्रेष्ठ कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त मंत्री प्रबंध समिति संजीवेश्वर त्यागी विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डा० दिशा दिनेश ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस अग्रवाल डा०सुधा शर्मा कार्यक्रम संयोजिका शील वर्द्धन हरीश कमल जितेन्द्र रवि अर्जुन आदि का सहयोग रहा । संस्था अध्यक्ष डा० मंयक अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

37
12167 views