logo

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरदीबाजार का बैठक हुआ सम्पन्न*

रिपोर्टर कैलाशु पटेल

*भारतीय जनता पार्टी मंडल , हरदी बाजार का बैठक हुआ सम्पन्न*

आज दिनांक 26-03-2025 को भारतीय जनता पार्टी मण्डल हरदी बाजार का कामकाजी बैठक आयोजित किया गया सर्वप्रथम चोढा की देवी माता की पूजा-अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई जिसमें कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी, कार्यक्रम प्रभारी दिपका नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत जी व श्री मुकेश जयसवाल जी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) श्री शोभा जगत जी (जनपद अध्यक्ष) जिला मंत्री नरेश टंडन जी, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, पूर्व अध्यक्ष हरीश थारवानी जी, उत्तम पटेल जी, छोटेलाल पटेल जी ,का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक में आगामी आने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई गई साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बिलासपुर आगमन 30/03/2025 दिन रविवार को होना है जिसमे प्रवास में मंडल के कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु रूप रेखा बनाई गई साथ मे कार्यकताओं को अधिक संख्या में मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल जी महामंत्री डॉ विजय राठौर जी/डॉ दुर्गेश कश्यप जी, नवरत्न राजपूत जी, पंकज धुर्वा जी, तुगन पटेल जी, अमरनाथ कौशिक जी, मन्नू राठौर जी, शत्रुघ्न सिंह जी, प्रभाकर कौशिक जी ,राज ओगरे जी, कुसुम जी ,लता जी ,चेतराम बघेल जी, शांतिलाल जी, कार्तिक राम सरूते जी, देवनाथ जी ओमप्रकाश जी, एवं भाजपा के सभी पदाधिकारी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

265
11624 views