धौरहरा में गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति: भूख-प्यास से तड़प रहे पशु, सरकारी फंड का दुरुपयोग (धौरहरा)। लखीमपुर-खीरी 13 मिनट पहले
लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा में स्थित बाबरी नरूपुर गांव की गौशाला में गायों की स्थिति बेहद दयनीय है। यहां की बाबरी और हरदी गौशाला में पशुओं को भरपेट भोजन और पानी नहीं मिल रहा है। सरकार द्वारा गौशाला के लिए 9.86 लाख रुपये का बजट चारे के लिए आवंटित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से इन गौशालाओं का निर्माण करवाया था। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण गायों को दिन में केवल एक बार चारा मिल पाता है। गौशाला के प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। शाम को गायें भूखी ही सो जाती हैं। अधिकारियों द्वारा इस में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी इस समस्या को हल करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए आवंटित धन का सही उपयोग नहीं हो रहा है।