राणा सांगा के सम्मान और इतिहास की रक्षा में नारी शक्ति का शंखनाद !
जयपुर। आज श्री राजपूत सभा जयपुर ने सभा अध्यक्ष श्री राम सिंह चंदलाई के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी के अपमान के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।
"नारी तू नारायणी!"
महाराणा सांगा के सम्मान और इतिहास की रक्षा के लिए महिला शक्ति ने दिखा दिया कि वह केवल प्रेरणा नहीं, बल्कि अन्याय के विरुद्ध खड़ी होकर अधर्म का नाश करने की शक्ति भी है।
"हम अपने पूर्वजों के सम्मान के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।"
सभा अध्यक्ष श्री राम सिंह चंदलाई ने कहाः
"राणा सांगा की वजह से ही देश में हिन्दुत्व जीवित है। इससे पूर्व सरकार को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी जा चुकी है। इतिहास और गौरव की रक्षा के लिए हम अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।"