
"विधानसभा सत्र में उठाई आवाज़, हल्का सधौरा विधायक ने"!
कपुरी :- विधानसभा सत्र मे हल्के के विकास कार्यों क़ो लेकर और विभिन्न समस्याओ क़ो लेकर विधायक मैडम रेनू बाला जी ने फिर से आवाज उठाई है, घाड़ क्षेत्र मे सोमनदी बरसात के दिनों मे उफान पर आती है जिसकी चपेट में उसके आसपास के काफी गांव आ जाते हैं जिससे किसानों की फसलों और उनके घरों को काफी नुकसान पहुंचता है खासकर खानुवाला, चिंतपुर, रुकाली, मलिकपुर बांगर, बसातियाँ वाला, जोगीवाड़ा,रामगढ़ स्वाई, लल्हाड़ी जैसे दर्जनों गांव के किसानों की फसलें नदी के पानी की वजह से बिल्कुल ही नष्ट हो जाती हैं, लोगों के घरों का सामान खराब हो जाता है, सरकार ने विश्वास दिलाया था कि उनको उचित मुआवजा दिलाया जाएगा, मुआवजा न तो किसानों को दिया गया और न ही उनके घरों का दिया गया जिनका समान बिल्कुल ही खराब हो चुका था!
विधायक श्रीमती रेनू बाला जी ने अपने हलके की सड़कों के बारे मे भी सदन मे आवाज उठाई है जिनकी हालत बहुत दयनीय है और घाड़ क्षेत्र में पुल बनाने की मांग रखी है और नदी के किनारों पर पटरी बाँध बनाने की मांग की है!
साढौरा CHC अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है महिला डॉक्टर की मांग की है।
2013 मे सौ -सौ गज के प्लाट दिए गए थे, रजिस्ट्री उनके नाम है लेकिन सरकार की तरफ से कब्जा उनको नहीं दिया गया।