
भाजपा कार्यकर्ता के घर से 140 लीटर अवैध शराब बरामद, जिला मुख्यालय मे गुमटीनुमा दुकानों और होटल - ढाबों सहित घर पहुँच सेवा भी जारी
डिंडोरी -- बुधवार के दिन कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक - 5 मे मुखबिर कि सूचना पर सांन्ध्यकाल सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता के मकान से लगभग 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कि है जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख 30 हजार बताई जा रही है।बता दें कि मुख्यालय मे इन दिनों अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। और कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जबसे यहॉँ कि कमान संभाली है, तबसे बीते तीन माह मे 34 (2) कि पांच बड़ी कार्यवाहियाँ कि जा चुकी है।और कोतवाली पुलिस कि यह ताबड़तोड़ कार्यवाही जिला आबकारी विभाग कि कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। जो कि महज हाथ भट्टी के शराब ठिकानो तक सीमित है।
सरकार कि मंशा पर भी सवाल -- ज्ञात हो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान वर्ष 2017 मे पवित्र नर्मदा तटों पर शराब कारोबार को पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया था, लेकिन यदि कोतवाली पुलिस के ही बीते 7 से 8 वर्ष के रिकॉर्ड कों खंगाला जाये तो अब तलक डिंडोरी थाना क्षेत्र मे ही अवैध शराब कि सैकड़ों कार्यवाहियाँ कि जा चुकी है। और फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के घर से भी यदि अवैध शराब बरामद होने लगे तो सरकार कि मंशा पर सवाल लाजिमी है।
जारी है घर पहुँच सेवा -- जिला मुख्यालय मे अवैध शराब का यह कारोबार सिर्फ और सिर्फ पान, किराना या होटल - ढाबों तक ही सीमित नहीं है। पकड़ी गई शराब कि बोतले यह दर्शाने के लिये काफी है कि अब शराब माफिया आपके फोन के एक कॉल पर घर पहुँच सेवा भी देने तैयार है। और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
इनका कहना है --
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त स्थल पर एक व्यक्ति बोरी लेकर अवैध शराब विक्रय कि नियत से खड़ा है, और पास मे ही घर पर शराब का अवैध भण्डारण किया गया है, जिस पर दबिश देने उपरान्त 18 पेटीयों मे लगभग 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कि गई है, मामले मे आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 34 ( 2) कि कार्यवाही कि जा रही है।
दुर्गा प्रसाद नगपुरे ( निरीक्षक, थाना कोतवाली डिंडोरी )