
कलश यात्रा:भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ कल।
कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)
नीमकाथाना। के ग्राम पंचायत जीलो में कल शुक्रवार प्रात 9:15 बजे माता जीण भवानी की दिव्य झांकी एवं कलश यात्रा के आयोजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा और मंदिर प्रांगण में 28 मार्च से 6 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना होगी।
मन्दिर कमेटी के सदस्य और पुजारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया की कलश यात्रा मे शामिल होने वाली माता बहनों को कलश तथा नारियल मन्दिर कमेटी द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है। 29 मार्च 2025 से 5अप्रैल तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होगा, कथा का वाचन योगेश कुमार शास्त्री के द्वारा किया जाएगा, कथा का समय प्रतिदिन 12:15 बजे से 4:00 बजे तक होगा।
6 अप्रैल 2025 रविवार को पूर्णाहुती एवं भंडारे का आयोजन होगा, कलश यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है जो भी माता बहने कलश यात्रा मे शामिल होना चाहें वो अपना रजिस्ट्रेशन मन्दिर कमेटी से करवाए , ऐसे कार्यक्रम हिंदू जनमानस मे सनातन धर्म के प्रति जन
जागृति को बढ़ाते है
साथ ही श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
संवाददाता रितीक शर्मा को यह जानकारी यह जानकारी नीमकाथाना जिले से प्रवीण कुमार शर्मा ने दी।