logo

फ्रॉड /धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में फ्रॉड / धोखाधड़ी के मामले में पुलिस बहुत चौंकननी हो गई है और लगातार ऐसे धोखाधड़ी फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है
👉ऐसा ही मामला विधानसभा में रक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपनी एक महिला साथी के साथ मिलकर कई लोगो से नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखो की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को Dehradun Police टीम ने किया गिरफ़्तार।
👉अभियुक्त विनय भटट के विरुद्ध सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी लगाने को लेकर धोखाधड़ी के पूर्व से 06 अभियोग है पंजीकृत।
👉अभियुक्त की महिला साथी रविकांता शर्मा को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा था जेल

87
1850 views