
कुशीनगर: मां के बैंक खाते से 4.17 लाख रुपये गायब, बेटा घर छोड़ भागा
कुशीनगर: मां के बैंक खाते से 4.17 लाख रुपये गायब, बेटा घर छोड़ भागा
पडरौना शहर के विवेकानंद नगर निवासी एक युवक अपने मां के बैंक खाते से 4.17 लाख रुपये गायब कर घर से भाग गया है। उसके बड़े भाई की शादी के लिए सामान की खरीदारी हेतु एटीएम कार्ड मांगने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई।
युवक एक पत्र लिखकर घर से लापता हो गया है। इसमें लिखा है कि पैसा बालू के बिजनेस में लगा दिया हूं। पैसा लाने के लिए सोनभद्र आया हूं। एक सप्ताह में रुपये लेकर वापस लौट आऊंगा। पत्र में लिखा है कि हमार फोन ना मिली त परेशान मत होईह लोग, मम्मी, पापा, भाई टेंशन मत लिह जा, हम जल्दी आ जाइब...। वहीं मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शहर के वार्ड नंबर सात विवेकानंद नगर निवासी अनिता देवी का छोटा बेटा भाष्कर चौहान (24) घर पर रहकर पढ़ाई करता है। मां के बैंक खाते में रुपये थे। घर का काम देखने के चलते वह अपने छोटे बेटे को एटीएम कार्ड दे दी थी। इनके बड़े बेटे की शादी अप्रैल में होनी है। शादी की खरीदारी के लिए मां अपने छोटे बेटे से बैंक में रखे रुपये को एटीएम से निकाल कर लाने को मंगलवार को कहा। इसके बाद वह कुछ बोला नहीं और घर से निकल गया। परिवार के लोग शाम तक समझे कि वह शहर में होगा आ जाएगा।
देर रात तक वह नहीं आया तो उसके नंबर पर फोन किए तो, मोबाइल स्विच आफ था। पूरी रात घर वाले परेशान रहे। घर के कमरे में एक उसका लिखा हुआ लेटर मिला, इसमे लिखा है कि मम्मी, पापा, भाई टेंशन मत लिह जा, हम ताना सुनि के अपने साथे के लड़का के काम करत देख के सोंचनी कि हमहूं कुछ करी त बैंक के पइसा में से 4.17 लाख रुपया बालू वाला बिजनेस में दिहलीं। ईद के वजह से लेट भईल ह ना त सब हो गईल रहत। जातानी सोनभद्र पइसा लावे। कोतवाल रवि राय ने बताया कि गुमदशुदगी दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवक के पास जो मोबाइल नंबर है। उससे युवक व उसके संपर्क में रहने वालों का पता लगाया जा रहा है।