logo

वरुण गुजर डिंकल के और समर्थकों ने किया पटवारी और चौधरी का भव्य स्वागत

विंध्य के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी व प्रदेशाध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का वरुण गुजर डिंकल ने युवा साथियों संग सिंहपुर चौराहा नागौद में भव्य स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में युवा उपस्थित रहे। फूलों की बौछार के बीच डिंकल ने चुनरी और गदा देकर विंध्य की धरा पर स्वागत किया।

0
0 views