logo

बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वाल्मिकीनगर के आसपास के किसान नीलगायों से परेशान

बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व जिसमें बिहार में लगभग 56 या 58 टाइगर है जिसमें से 2 पटना जू में बाकी वाल्मिकीनगर जंगल में बसेरा करते है ।
खुशी की बात ये है कि इस जंगल में बाघों की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है 2019_20 में कुल 34 बाघ बसेरा कर रहे थे 2024 में इनकी संख्या बढ़ कर लगभग 56_58 हो गई है।
वही किसानों को नीलगायों से बहुत परेशानी हो रही है गेहूं तेलहन मक्का आदि फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहीं हैं सरकार को इसे ध्यान देना चाहिए ।

1
57 views