बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वाल्मिकीनगर के आसपास के किसान नीलगायों से परेशान
बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व जिसमें बिहार में लगभग 56 या 58 टाइगर है जिसमें से 2 पटना जू में बाकी वाल्मिकीनगर जंगल में बसेरा करते है ।खुशी की बात ये है कि इस जंगल में बाघों की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है 2019_20 में कुल 34 बाघ बसेरा कर रहे थे 2024 में इनकी संख्या बढ़ कर लगभग 56_58 हो गई है।वही किसानों को नीलगायों से बहुत परेशानी हो रही है गेहूं तेलहन मक्का आदि फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहीं हैं सरकार को इसे ध्यान देना चाहिए ।