logo

श्री नीलम देवी विश्वविद्यालय योग प्रशिक्षण का समपन हुआ .

बैरिया (बलिया) श्री नीलम देवी पी० जी कॉलेज के प्रांगण में बी० एड० प्रशिशुओं के पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी श्री विनये ब्रहमचारी जी महाराज जी का को जीवन में सतत् सत्त् आगे बढ़ने बढ़ने को को आशीर्वाद दिया गया। स्वामी जहमचारी जी का स्वागत महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री संजय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० इरि कन्चन सिंटे रखे डॉ० सुदिष्ट मिन्त्र द्वारा द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वचन के साथ स्वामी जी का अभिनन्दनात बन्दन किया गया।

6
2211 views