logo

अपनी औकात में रहे सां सद कृष्ण पाल बनर्जी- विधायक सप्रे

अपनी औकात में रहे संसद कृष्ण पाल बनर्जी- विधायक सप्रे


कुरवाई-मंगलबार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के संसद के वाहर दिए बयान को लेकर कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे जमकर गुस्से में नजर आए ।उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी औकात में रहे सांसद बनर्जी वह जानते ही क्या है शिवराज सिंह चौहान के बारे में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने में आज शिवराज सिंह चौहान की अहम भूमिका है । आज विपक्ष पूरा बौखलाया हुआ है जो हालात देखने को मिल रहे इससे प्रतीक होता है कि लगातार मिल रही हारो से विपक्ष की स्थिति एकदम स्पष्ट हो गई है कि आने वाले समय में विपक्ष के सांसदों के बैठने कोई स्थान नहीं रहेगा ।

0
0 views