
न्यू ऑफर पूर्व मंत्री जी के अस्पताल में
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के मेडिकल अस्पताल में कई इलाज निशुल्क एवं कई चीजों के चार्ज फ्री एवं 75%की छूट भी नीचे पढ़ें
आर०डी० जे०एम० मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, तुर्की मुजफ्फरपुर में एमबीबीएस के चार सत्र के छः सौ छात्र एवं छात्रा अध्ययन रत है साथ ही शिक्षण के साथ साथ सभी विभागों में कुशल चिकित्सक मरीजों का इलाज करते है सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ओपीडी सुविधा
ओपीडी में मात्र 10रु० के पुर्जा कटाने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ० द्वारा इलाज किया जाता है
वाह्य रोगी विभाग, (OPD) के मरीजों को सुविधाये :-
1. रजिस्ट्रेशन चार्ज :- (OPD पुर्जा) 10/- रु० मात्र
2. चिकित्सा चार्ज (कंसल्टेशन चार्ज): निःशुल्क ।
जांच पर सुविधाये
(क) पैथोलॉजिकल जांच पर:- 50% छूट
(ख) एक्स-रे -(X-ray) :- कराने में 75% की छूट 620
(ग) अल्ट्रासाउंड पर 50% छूट
(घ) C.T एवं MRI पर 50% छूट है।
(ङ) दवा सस्ते दर पर मिलता है
इसके साथ ही 24.7 इमरजेंसी एवं आइ०सी०यू० की सुविधा उपलब्ध है
इमरजेंसी I.C.U में भर्ती होने पर मरीज को केवल दवा का पैसा देना होगा अन्य सभी प्रकार की जांच (CT/X-RAY) मुफ़्त में होगा ।
इमरजेंसी /I.C.U में दवा छोड़कर किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगेगा ।
भर्ती रोगी (मरीज) का इलाज, बेड चार्ज, डाक्टर एवं नर्सिंग सभी प्रकार का चार्ज मुफ्त किया जाता है।
• सभी प्रकार का आपरेशन (सर्जरी) जाँच, अल्ट्रासाउंड बिल्कुल मुफ्त ।
• खाना (भोजन)- मरीज को बिल्कुल मुफ्त ।
• एक्स-रे मात्र (75%) प्रतिशत का छूट किया जाता है।
सी०टी० एवं एम०आर०आई० पर 50% की छूट
भर्ती (Indoor) मरीजों को दिये जाने वाली सुविधाये :-
(क) भर्ती मरीज बेड चार्ज : निःशुल्क
(ख) भर्ती मरीज का डॉक्टरी परामर्श एवं सभी प्रकार के सर्विस चार्ज निःशुल्क
(ग) भर्ती मरीज के लिए भोजन :- निःशुल्क
(घ) भर्ती मरीज के सभी प्रकार के सर्जरी (ऑपरेशन) :- निःशुल्क
(ङ) हड्डी विभाग, आंख, स्त्री रोग विभाग, कान, नाक, गला, सर्जरी विभाग के द्वारा किए जाने वाला सभी प्रकार के ऑपरेशन चार्ज : निःशुल्क
नोट :- आंख विभाग के द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन मात्र 500/Rsपांच सौ में लेंस एवं दवा चार्ज के साथ किया जाता है।
(च) हड्डी विभाग में लगाये जाने कृत्रिम inplant (आरोपण) की कीमत मरीज के द्वारा भुगतान करना होगा ।
(छ) भर्ती मरीजों को सभी प्रकार के पैथोलॉजिकल जाँच की सूविधा निःशुल्क दी जाती है
(ज) X-Ray मे (75%) प्रतिशत का छूट
(झ) USG/ अल्ट्रासाउंड पूर्ण निःशुल्क ।
नोट-: फिल्म के साथ रिपोर्ट लेने पर 50% छूट दिया जाता है।
C.T एवं MRI जाँच में 50% की छूट है।
सभी भर्ती रोगियों को यहां ऑपरेशन एवं अन्य दवा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है।
R.D.J.M. MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL
(A Project of J.M. Institute of Speech & Hearing)
Dr.kalam Nagar, ManariyaChhajan, Turki, Muzaffarpur -844127
ADIM MEDICAL
E-mail-info@rdjmmch.in
Mob. +916287645555,
6287695555