logo

प्रवीण कोठारी को कांग्रेस पाली कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनने पर होली स्नेह मिलन का आयोजन

प्रवीण कोठारी को कांग्रेस पाली कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनने पर होली स्नेह मिलन का आयोजन


पाली रोटरी भवन में पाली विधायक भीमराज भाटी के मार्गदर्शन में प्रवीण कोठारी को कांग्रेस पाली कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनने पर होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। होली स्नेह मिलन समारोह में नेता गणों ने शामिल होकर पाली के लोकप्रिय विधायक भीमराज भाटी पाली के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रवीण कोठारी को माला साफा पहनाकर  शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्रीमती शोभा सोलंकी नीलम बिरला रोहट पुर्व अध्यक्ष मंगलाराम भिंडर, उपाध्यक्ष वजाराम गरवलिया ,रोहट अध्यक्ष गिरधार सिंह, निहालचंद, सुपारीस भंडारी, संपत भंडारी, मदन सिंह जागरवाल, जबर सिंह, शीशुपाल सिंह, तरुण रावल, उप प्रधान कानाराम पटेल, गोपाराम सवाईपुरा, भाना राम पटेल सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुई।

1
0 views