
हैनरीता सिंह बनीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष
हैनरीता सिंह को कांग्रेस की जिलाध्यक्ष , हुमायूं बेग को शहर अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं: मोहम्मद यावर
बिजनौर : कांग्रेस हाईकमान ने बिजनौर जिले में पार्टी की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री श्रीमती ओमवती व पूर्व आईएएस अधिकारी आर. के. सिंह की पुत्रवधु हैनरीता सिंह को सौंपी है। बिजनौर शहर का अध्यक्ष हुमायूं बेग को जिलाध्यक्ष हैनरीता सिंह शहर अध्यक्ष हुमायूं बेग
बनाया गया है। दोनों के मनोनयन उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल राव द्वारा जारी की गयी सूची में श्रीमती हैनरीता सिंह को बिजनौर का पार्टी अध्यक्ष व हुमायूं बेग को बिजनौर शहर का अध्यक्ष घोषित किया गया है। इससे पूर्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान व बिजनौर शहर अध्यक्ष श्रीमती मीनू गोयल थीं। हैनरीता सिंह व हुमायूं बेग के अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इस मौके पर युवा कांग्रेस कमेटी बिजनौर जिला सचिव मोहम्मद यावर ने हैनरीता सिंह व हुमायूं बेग जी को यह जिम्मेदारी मिलने पर मुबारक बाद दी तहत आने वाले दिनों में जिला बिजनौर में संगठन को ओर मजबूती मिले उसके लिए अच्छी कामना करी। साथ ही जिला अध्यक्ष यूवा कांग्रेस ठाकुर गौतम सिसौदिया जी ने भी बधाई दी ।