गांव सिठाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी टीचर नियुक्त करने की मांग*
पानीपत 26 मार्च (दीपक ददलाना) गांव बोहली की सरपंच श्रीमती मंजू देवी ने श्री महीपाल डांडा , शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर सिठाना गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी टीचर नियुक्त करने की मांग की है।गांव बोहली की सरपंच श्रीमती मंजू देवी ने पत्र में लिखा है कि हमारे गांव बोहली में आठवीं कक्षा तक स्कूल है। जिसमें पंजाबी विषय के लगभग 50 छात्र छात्राएं है। गांव में आठवीं तक का स्कूल होने के कारण छात्र व छात्राओं को नौवीं कक्षा में पंजाबी पढ़ने हेतु दूर किसी अन्य स्कूल में जाना पड़ता है। जबकि बोहली पंचायत के निकटतम पंचायत गांव सिठाना है। जहां पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित है।उन्होंने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि सिठाना स्कूल में पीजीटी प्राध्यापक की पोस्ट स्वीकृति की जाएं। ताकि पंजाबी पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओं को ज़्यादा दूर न जाना पड़ा प्राध्यापक श्री अनिल सिंह कुंडू का कहना है, कि गांव बोहली के सरकारी माध्यमिक स्कूल में छठी से आठवी कक्षा तक 135 बच्चे पढ़ते हैं। और जिसमें छठी से आठवीं तक पंजाबी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की संख्या लगभग 90 के करीब है।बता दें। कि गांव बोहली, सिंहपुरा, सिठाना के आसपास के एरिया में काफी पंजाबी समुदाय के लोग रहते हैं । वे अपने बच्चों को गुरुमुखी से जोड़ने के लिए पंजाबी पढ़ाना चाहते हैं। पंजाबी समुदाय के लोगों की मांग पर ही सरकार को पत्र प्रेषित किया है।