logo

खराब गुरुओं से बचकर रहो : आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा-'ऐसे गुरुओ से बचो,जो भगवान का अपमान करना सिखाएं'

कथा सुनने को पंडाल में एक लाख श्रद्धालु पहुंचे


मेरठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- खराब गुरुओं से बचकर रहो। एक गुरु की वजह से कितने ही परिवार बिगड़ गए। एक गुरु कहते हैं मूर्ति फेंक दो। सिंदूर मत लगाओ। मंगलसूत्र मत पहनो। ऐसे गुरुओं से बचकर रहो। ऐसे गुरुओं से बचो जो भगवानों का अपमान करना सिखाएं।

जाग्रति विहार एक्सटेंशन में चल रही हनुमंत कथा के दूसरे दिन बुधवार को उन्होंने कहा, गुरुवार को 2 बजे से 4 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। 5:30 से सात बजे तक कथा होगी। उन्होंने कहा कि, 'पदार्थ चढ़ाने से भगवान नहीं मिलते। भगवान भाव से मिलते हैं।' राम भजनों पर भक्त जमकर झूमे। साथ ही उन्होंने भजन भी गाया।


उन्होंने पूछा कि,' मेरठ वालों, प्रभु को चाहते हो या प्रभु से चाहते हो।" कुछ ने दोनों कहा तो उन्होंने चुटकी लते हुए कहा कि , 'मेरठ वालों महान हो।' दोबारा पूछा तो आवाज आई प्रभु को। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'प्रभु को चाहते हो तो सब कुछ मिल जाता है।'

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- आजकल मेरठ वाले ड्रम का जिक्र बहुत है। सब डरे हुए हैं। मुझसे एक ने पूछा- महाराज जी कहां जा रहे हो? मैंने कहा, मेरठ जा रहा हूं तो उसने कहा कि उस घर में सोना जहां ड्रम न हो।

कथा को सुनने के लिए करीब एक लाख लोग पहुंचे। कथा का शुभारंभ राम भजन से हुई। भजनों पर भक्त जमकर झूमे। पूरा पंडाल भगवान श्रीराम और बागेश्वर धाम के जयकारों से गूंज उठा। कथा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों से भी लोग पहुंचे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वेस्ट यूपी में यह पहली कथा है। जो 25 से 29 मार्च तक 5 दिन चलेगी।

20
72 views