logo

एक दलित मेधावी छात्र के बारे में Subhash Chandra Kushwaha जी ने बीएचयू कुलपति को संबोधित करते हुए लिखा है.. BHU कुलपति महोदय!

एक दलित मेधावी छात्र के बारे में Subhash Chandra Kushwaha जी ने बीएचयू कुलपति को संबोधित करते हुए लिखा है..

BHU कुलपति महोदय!

रात आपको नींद आयी क्या? आपके घर के आगे, सड़क पर सोने वाला यह शिवम सोनकर, एक मेधावी छात्र है।

सामान्य केटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है मगर वह दलित है इसलिए आपने उसे पीएचडी में प्रवेश नहीं दिया है।

वह जमीन पर सो गया है। इस उम्मीद में कि शायद आपका दिल पसीज़ जाए? आप घर से बाहर निकलकर उसकी कुछ भी तो सुन लेते? आप कुलपति हैं, अपने छात्र के तन पर एक चादर ही डाल दिए होते? मच्छरों से कुछ बचाव हो जाता?

आपका गुरूर शायद इतना सोचने के लिए जरूरी न समझा हो?

महोदय, कनाडा में भारत की एक बेटी पीएचडी में एडमिशन लेने गई तो उसकी गाईड गाड़ी लेकर एयरपोर्ट रिसीव करने जा पहुँची और जब तक लड़की को हॉस्टल अलॉट नहीं हो गया, अपने घर रखीं।

मगर आप?
विभाग में RET Exempted कैटेगरी की तीन सीटें खाली होने के बावजूद उसे दुत्कार रहे हैं? इतनी निर्दयता सीखते कहाँ से??

#DalitRights #education#follower #Hilighteveryone

52
355 views