गांधीधाम से पहली कंटेनर ट्रेन शुरू हुई
आज से कच्छ की आर्थिक राजधानी गांधीधाम रेलवे माल सेवा से पहली बार कंटेनर ट्रेन शुरू की गई है। तेल से भरे 96 कंटेनरों के साथ पहली रेक ट्रेन आज गांधीधाम से लुधियाना के लिए रवाना हुई। इस सुविधा से कांडला पोर्ट एवं गांधीधाम क्षेत्र के सभी उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा तथा आने वाले समय में माल का परिवहन शीघ्रता से संभव हो सकेगा, साथ ही माल एवं माल ढुलाई की लागत भी कम होगी। यह ऐतिहासिक रेल सुविधा आज केंद्रीय भंडारण निगम, भारतीय रेलवे और iWare सप्लाई चेन सर्विसेज लिमिटेड की साझेदारी में शुरू की गई।