logo

चंदिया/नगर/ में इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों में काफी नाराजगी है

चंदिया / नगर में इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों में काफ़ी नाराजगी है लोगों द्वारा बताया गया कि दिन हो या रात कभी भी बिजली चली जाती है रोड़ किनारे लगे आधे से ज्यादा खम्भे ख़राब हालत में पड़े हैँ जिसकी वजह से पूरे रास्ते में अंधेरा पसरा रहता है हालांकि ये नगर परिषद के अंडर में आते हैँ लेकिन इनकी भी देख रेख ना होने के कारण लोगों को रोड़ से निकलने पर भय बना रहता है मनमानी कटौती को लेकर नगर के लोग परेशान ख़राब मेंटिनेन्स के कारण होती है बिजली कटौती गर्मी में नगरवासी होते हैँ परेशान नगर के रितेश तिवारी विकास चतुर्वेदी अभिषेक मिश्रा सुभाष कुमार दीपक तिवारी शुभम तिवारी अनिल पयासी हिमांशु तिवारी लबी सायमान संतोष विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा शीतल विश्वकर्मा एवं ने बिजली विभाग के इस लापरवाही से अपनी नाराजगी सोशल मिडिया के माध्यम से जाहिर की साथ ही विभाग के अधिकारियों से इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही,

39
684 views