logo

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल.

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल 1 अप्रैल से पेट्रोल सस्ता होने वाला है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपए की कमी होगी. यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसकी अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन हो गया है. राज्य सरकार अभी तक पेट्रोल-डीजल पर 24 फीसदी कर के साथ 2 रुपए अतिरिक्त लेती थीं. अब राज्य सरकार 24 फीसदी कर के साथ 1 रुपए ही अतिरिक्त लेगी.

दरअसल, विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रुपए की कमी करने की घोषणा की थी. वित्त मंत्री की घोषणा के परिपालन में वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है.

अपने दूसरे पूर्ण बजट को पेश करते हुए तमाम घोषणाओं के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों को 1 रुपये तक घटाने का फैसला किया है. नई कीमते आगामी अप्रैल माह से लागू होंगी.

लोगों को मिलेगी राहत
पेट्रोल सस्ता होने से लोगों को राहत मिलेगी.

5
3 views